Zee News Hindi: Latest News

सोमवार, 14 मई 2012

जातिवाद की बदलो परिभाषा

भारत भूमि मे जातिवाद की भूमि सिर्फ बंजर है जिस पर केवल कुरितियो की खरपतवार उगा करती है जिसे पानी देने का काम जातिगत राजनिती करती है बसपा सपा गोगपा मुस्लिम लीग दलित पेँथर सर्वण समाज पार्टी ऐसे कई जाति आधारित राजनैतिक मंच है जो भारत मे अपनी जाति की उपेक्षा का ढोल बजाते हुये अपना उल्लू सीधा करते है और लोकतंत्र को जातितंत्र मे बदलकर रख दिया है तब क्या ऐसे मे भारत को विश्वगुरू बनना संभव है भारत मे अंखड भारत की नीँव रखी जा सकती है अगर भारत को अपने सर्वण युग की और पुन: अग्रसर करना है तो हमे पहले कट्टर भारतीय बनना होगा ब्राहमणवाद क्षत्रियवाद वैश्यवाद दलित वाद अंल्पसंखयकवाद की परिभाषा बदलनी होगी भारत मेँ ब्राहमण वाद नही होना चाहिये लेकिन एक श्रेष्ठ ब्राहमण ऐसा भी हो जो चाणक्य जैसी दूरदर्शता का पारखी है भारत मेँ क्षत्रिय वाद नही होना चाहिये लेकिन एक श्रेष्ठ क्षत्रिय राणा प्रताप ऐसा भी हो जो मातृभूमि का स्वाभिमान कभी लुटने न दे भारत मे वैश्य वाद नही होना चाहिये लेकिन एक श्रेष्ठ वैश्य जो मातृभूमि के लिये अपना सर्वत्र धन लुटा सके भारत मे दलित वाद नही होना चाहिये लेकिन एक श्रेष्ठ दलित होना चाहिये जो आरक्षण की बैसाखी पर न टिका हो भारत मे अल्पसंख्यक वाद नही होना चाहिये लेकिन एक श्रेष्ठ अल्पसंख्यक ऐसा भी हो जो वंदेमारम जय घोष को धर्म विरोधी न मानता हो....जरा सोचिये विचार किजीये....जय माँ भारती

1 टिप्पणी:

  1. वास्तव में ही भारत की रे़ड़ का पेड़ है यह जातिवाद भारत के सर्वनाश का कारण किन्तु भारत का दुर्भाग्य .है कि भारत ने जिस जिस पर भरोसा किया उस उसने माता के पुत्रों को और भी बाँटा है हम नहेरु की बात नही करते वह तो वैसे भी कालनेमि था वो हिन्दु की खाल औड़कर मुसलमान था सो उसने जीवन पर्यन्त अपने दीन की सेवा की और भारत का बँटवारा कराकर भारत के दोनों हिस्सों को मुसलमानों को सौप दिया एक को तो मु्स्लिमराष्ट्र बनाकर औऱ दूसरे को धर्मनिरपेक्ष बनाकर हिन्दु के हाथ में तिरंगे झण्डे का डम्डा दे दिया कि तुम इसे फहरा फहरा कर खुश होते रहो और इसी के इर्द गिर्द घूमते रहो कोल्हू के बेल की तरह तुम्हारा मालिक या तो मुसलमान होगा या फिर ईसाई जो तुम्है डण्डे से हाँकेगा तुम्है धर्मनिरपेक्षता के रास्ते दिखा दिखा कर औऱ काम होगा या तो मुसलमान का या फिर ईसाई का तुम लड़ते रहना जाति के चक्कर में और नेता या कांग्रेसी तुम्है कभी ठाकुर वामन वैश्य व शूद्र ही नही अनेकों उपजातियों में बांट बाँट कर तुम्हारा सामान माल असवाव सब खाते रहैंगे।तुम जब मुह खोलोगे तो या तो डण्डा पडेगा या फिर तुम्है नये किसी बाद प्रान्त आदि के चक्कर में डाल दिया जाएगा। मेरी साइट पर आकर मुझे जाने अगर अच्छा लगे तो फोलों करें
    http://rastradharm.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं

आपके विचार हमे प्रेरणा देते है आपके अमूल्य विचारो का स्वागत है