पिछले दिनो चलती बस मे गैँगरेप घटना ने देश के समाज को झकझोर कर रख दिया कूल डूड प्रजाति के बंदरो से लेकर देह प्रर्दशन से रोजी रोटी कमाने वाले मी वी वांट जस्टिस्ट की तख्तीयाँ लटकाये मोमबत्ती जलाये फांसी फांसी चिल्ला रहे है बलात्कार जैसे कृत्य के लिये कठोर दंड का मैँ भी समर्थन करता हुँ लेकिन न्याय मिले इसके लिये गूंगी बहरी सरकार के आगे गिड़गिड़ाना नही चहाता किँतु उनकी इस व्याकुलता और रोष के पीछे भेड़चाल और मीडिया मे एक झलक पाने की चाहत भर है मैँने आंदोलन कारीयो के झुंड मे उन अनपढो को भी देखा जो वी वांट जस्टिस्ट का मतलब नही जानते मैँने उन बच्चो को भी देखा जिन्हे गैँगरेप का अर्थ भी नही मालूम निसंदेह दिल्ली मे जमा भीड़ आंदोलन के बहाने अपना अवकाश मना रही थी और इस बात का फायदा सरकार ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर किया सरकार ने आंदोलन को ढहा दिया क्योकी अंग्रेजी खून जिनकी रगो मेँ दौड़ रहा हो वो क्रांति क्या करेगे
लुटा पिटा कूल डूड आंदोलन मर गया आज दिल्ली मेँ शांति है
युवा भी न्युइयर 2013 की पार्टी के विचारो मे उलझ चुका है भारत को आज कूल डूड मोमबत्ती जलाने वाले नही बलकी मंगल पांडे चाहिये अगर मंगल पांडे जैसा साहस नही तो जेपी को ही अपने अंदर पैदा कर लो तभी भारत की दिशा और समाज की दशा बदलेँगी