Zee News Hindi: Latest News

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

आजादी की भीख मांगते गांधी के पीछे चलने वाले आखिर आजाद हो गये लेकिन अंग्रेजि मानसिकता की बेड़ियो मे जकड़ा भारत आज भी अपने को आजाद करना चहाता है लेकिन पश्चिम की र्दुगंध मे जीता युवा केवल भेड़चाल और मीडिया की सुर्खि ता अंग्रेजी कंपनी के जूते साफ कर ते हुये ही अपना जीवन का लक्ष्य समझता है आज मुठ्ठी भर युवा ही होँगे जो अंखड भारत हिँदू राष्ट्रका सपना देखते है बाकी सेकुलर की मदिरा पीकर अधर्म के गंदे नाले मे पड़े है आज अपने को आजाद कहने वाले दीमागी तौर पर गुलाम हो कर जैसा पश्चिम कहता है वैसा कर रहे है पथभ्रष्ट होकर अपनी संस्कृति को नष्ट करने और पश्चिमि संस्कृति से सहवास कर रहा है