शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2012
मैँ ऐसा क्यो हो गया
मैँ भारत की संस्कृती को तुच्छ समझता हु क्योकी मेरी भारतीय आत्मा मर चुकी है और अब मेरे शरीर मे पश्चिम का पिशाच प्रवेश कर चुका है मेरी माँ अब मोम हो चुकी है मेरे पिता चलते फिरते मृत(डैड) हो चुके है मेरी जुबान से हिन्दी फिसल चुकी है और मे कटुक और भद्दी भाषा इंगरेजी का गुलाम बन चुका हुँ माता पिता को प्रणाम नही करता हुँ क्योकी माय सेल्फ मे विश्वास रखता हुँ सुबह देर तक सोना रात को जगना ही मेरी आदत है योग व्ययाम ये मूर्खो के काम मानता हुँ मैँ जिम और ट्रेक सूट धारण करने मे विश्वास रखता हुँ मैँ त्यौहार कम डे ज्यादा मनाता हुँ और गर्लफ्रेँड बना कर धन बल और समय गवाता हुँ मुझको प्रेम की परिभाषा नही पता मै पढ लिख कर किसी अंग्रेज की गुलामी करना चहाता हु यही मेरा लक्ष्य है क्यो की भारतीय संस्कति पश्चिम के सामने बौनी लगती है मै इतना हरामखोर हूँ की मै अपने संस्कारो को जला कर हाथ ताप लेता हु ये सब देख कर मेरे आधुनिक मित्र मेरी बहुत इज्जत करते है और मुझे हाई क्लास की पदवी देते है और मुझे शराब जुआ और व्याभिचार के र्स्वग(नर्क) मे ढकेलते है और खुद भी गिरते है यही मेरी दिनचर्या है लेकिन मैँ कभी कभी ये सोच कर रो लेता हुँ आखिर मुझ मे ये दुगुर्ण देने वाला कौन है किसने मेरी भारतीय आत्मा को मार दिया अंग्रेजो को तो खदेड़ दिया था लेकिन उनकी परछाई(संस्कृति) को न खदेड़ सके अगर ये विषैली पश्चिमी संस्कृति यूँ ही हम युवाओ के सिर पर सवार होती रही तो एक दिन भारत इंडिया बन जायेगा और मैँ गुलाम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)